अचानक ट्रक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई,दो की मौत एक की स्थिति गंभीर
सुपौल(बलराम कुमार): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के बघला नदी बभनगामा मोड़ समीप ट्रक बाईक की जोरदार टक्कर में दो की मौत एक स्थिति गंभीर होने की है।ग्रामीणों ने बताया की बाइक सवार व्यक्ति पिपरा की और से आ रहा था।वहीं ट्रक त्रिवेणीगंज से आ रहा था की अचानक ट्रक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें तीनों बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की सहायता से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।वहीं डॉक्टर ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त तीन मरीज को लाया गया था।जिसमें दो की मौत हो गई है।वहीं एक की स्थिति काफी गंभीर है।जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है।
साथ हीं SDPO,श्री विपिन कुमार, ने बताया की -NH- 327-ई सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग बभनगामा मोड़ समीप ट्रक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें दो की मौत हो गई है।मृत व्यक्ति में एक अजित कुमार यादव, पिपरा थाना क्षेत्र के कटेया गोठ वार्ड नं0-11-का रहनेवाला है।उम्र करीब-40-वर्ष।वहीं दूसरा व्यक्ति वृद्ध महिला रिशोलिया देवी, उम्र करीब -75-वर्ष लहरनियाँ वार्ड नं0-06-की रहनेवाली है।वहीं तीसरा करीब-06-वर्ष की बच्ची है जो मृतक अजित कुमार, की पुत्री अनुष्का कुमारी,है।साथ हीं ये भी बताया की दोनों शव को सुपौल सदर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।वहीं बच्ची अनुष्का कुमारी, का इलाज चल रहा है।वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया की बिहार में हर जगह सड़क को लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।जिस कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है।