
10 वर्षीय छात्रा की शव बरामद पुलिस कर रही है पूछताछ
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामघाट कोशकापुर, वार्ड संख्या 5 स्थित चंदन सिंह के जलावन घर से एक 10 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया। जहां बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर बच्ची के परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मृत बच्ची नरपतगंज थाना क्षेत्र के रामघाट कोशकापुर वार्ड संख्या-5 निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी बताई जा रही है।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत बच्ची के मामा विपिन कुमार ने बताया कि मंगलवार को बच्ची की मां शिवानी को घर में छोड़कर खेत में धान रोपने के लिए गई थी। जब वह दोपहर घर पहुंची तो बच्ची घर में नहीं थी , जिसके बाद देर संध्या बच्ची के परिजनों ने बच्ची के शव को अपने ही जलावन के घर में पड़ा देखा, बच्ची के गले और पेट में धारदार हथियार से वार किया गया था। जिसके बाद परिजनों के द्वारा घटना की सूचना नरपतगंज थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। वहीं मामले को लेकर नरपतगंज के प्रभारी थाना अध्यक्ष शब्बीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या बच्ची के शव को रामघाट कोसकापूर वार्ड संख्या 5 स्थित चंदन सिंह के जलावन घर से बरामद किया गया है घटना की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतका की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
()