घरेलू हिंसा के मामले में महिला अल्का के हक में किया फैसला
अबोहर(शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में अल्का पत्नी मोहन लाल वासी पन्नीवाला मोटा सिरसा हरियाणा हालाबाद खाटवां अबोहर ने अपने वकील कंवरसैन के माध्यम से घरेलू हिंसा के तहत अपने पति के खिलाफ केस दायर किया था। दूसरी ओर मोहन लाल पुत्र साहब राम वासी पन्नीवाला मोटा जिला सिरसा अपने वकील के साथ अदालत में पेश हुए।
अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट कंवरसैन की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए महिला अल्का पत्नी मोहन लाल के हक में फैसला सुनाते हुए मोहन लाल को 8 हजार रूपये महीना उसका व उसके दो बच्चों का खर्चा देने का निर्देश दिया। इसके अलावा पूरे परिवार को 20 हजार रूपये हर्जाने के तौर पर अल्का के परिवार को देने के निर्देश दिये।