
दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग : डा. आर. एन. सिंह
पटना, (खौफ 24) विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आर. एन. सिंह सहित चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने जमुई जिले के बलियाडीह ग्राम के मंदिर से हनुमान चालीसा पाठ कर लौट रहे भक्तो पर समुदाय विशेष द्वारा पत्थरबाजी की घटना की विस्तृत जानकारी महामहिम राज्यपाल जी को दी तथा दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय को “रामत्व” पत्रिका की प्रति भेंट की गई। साथ ही, विश्व हिंदू परिषद द्वारा समाज में किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की भी जानकारी दी गई, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, गौ सेवा, गरीब एवं वंचित वर्गों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों का विशेष उल्लेख किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री श्री संतोष सिसोदिया, संगठन मंत्री श्री चितरंजन कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्री गौरव अग्रवाल भी उपस्थित रहे।