बेटी के कातिलों को गिरफ्तार करने की मांग
अबोहर(शर्मा/सोनू): अबोहर की ढाणी करनैल सिंह निवासी जयचंद पुत्र छोटे लाल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी की मीनू की दो माह पहले संदिग्ध अवस्था में हत्या कर दी गई थी जबकि उसकी सहेली शरणजीत कौर घायल हो गई थी। इस मामले में नगर थाना पुलिस के पूर्व प्रभारी मनोज कुमार ने लडक़ी के पिता के बयानों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा नं. 252, 4.09.22 भांदस की धारा 302 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
उसके पिता-माता-बहनों व रिश्तेदारों का आरोप है कि पुलिस ने एक साजिश के तहत कोई कार्यवाई नहीं की है। अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगती का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मीनू अपनी सहेली शरणजीत कौर की ढाणी चीफ में उसके घर रात को सोने के लिए गई थी जहां रात्रि समय मीनू का मर्डर कर दिया गया था जबकि उसके सहेली घयल हो गई थी। परिजनों का कहना है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो वह थाने के बाहर धरना लगायेंगे।
दूसरी ओर नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अभी कार्यभार संभाला है। मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।