लोकतंत्र खत्म हो गया हैं, बिहार में पुलिस राज कायम :राजेश भट्ट

बिहार में लोकतंत्र खत्म हो गया हैं, बिहार में पुलिस राज कायम बिहार में लाठी और गोली की सरकार है। कटिहार जिले की बारसोई की घटना बेहद निंदनीय है, कटिहार जिले के बारसोई की घटना से पूरे देश में बिहार शर्मसार हो रहा है। बिहार नहीं संभल रहा है तो माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी को नैतिकता के आधार पर फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा केंद्र सरकार को चाहिए कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो। कटिहार जिले के बारसोई में बिजली अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान निहत्थे लोगों पर पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही।

श्री भट्ट ने मौजूदा महागठबंधन की सरकार को जुल्मी सरकार करार दिया है ऊर्जा मंत्री द्वारा दिए गए वह बयान जिसमें माननीय ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बदमाशी करेगा तो लाठी गोली चलेगी उक्त बयान की लोजपा रामविलास ने कड़ी निंदा की है और कहा है कि मौजूदा सरकार के मुखिया माननीय नीतीश कुमार समेत उनके मंत्री भी पूरी तरह संवेदनशून्य हो गए हैं उन्हें बिहार और बिहारवासियों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। कटिहार जिले के बारसोई की घटना इस बात का ज्वलंत सबूत है कि सरकार प्रदेश की जनता की समस्याओं के प्रति कितना संजीदा है इस घटना से पूरी तरह उजागर हो गया है

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जहा बिहार में एक तरफ सरकार बिजली पानी नाली गली को प्रदेश का विकास मान बैठी है वही जमीनी हकीकत यह है कि बिजली की आपूर्ति मे सरकार पूरी तरह विफल साबित हो गई है जिसे लेकर बिहारवासियों को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है और अब बिहार की जनता बिजली की अनियमितता को लेकर सड़कों पर उतरती है तब तब उन्हें लाठी और गोलियों से पीटा जाता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लोकतंत्र में अपनी बात रखने का हर नागरिक को संविधान प्रदत अधिकार है बावजूद सरकार जनता की आवाज को दमन करने पर आमादा है श्री भट्ट ने कहा कि लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ऐसे जन समस्याओं को लेकर जब मुखर होते हैं उन्हें तो उन्हें चिराग फैक्टर के नाम से नवाजा जाता है और विरोध का प्रतीक के रूप में देखा जाता है जबकि वह मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करते हैं

लोकतंत्र में अगर विपक्ष जन समस्याओं को नहीं उठाएगा तो आखिर कौन उठाएगा? श्री भट्ट ने लोजपा (रा) की ओर से कटिहार के बारसोई की इस घटना में दोनों मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उन्हें 50 50 लाख मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में बहाल करने की मांग की है। साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए इस मामले में संलिप्त सभी दोशी अधिकारियों पर संविधान की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा चलाते हुए उन पर कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पार्टी के प्रवक्ता प्रो विनीत सिंह राजेश कुमार सिंह अनुपम पासवान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा उपस्थित थे इस आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999