विभागीय उदासीनता एवं रख रखाव लापरवाही, करोड़ों की योजना बेकार
अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार सरकार का महत्वाकांक्षी योजना,” नल जल” शोभा का वस्तु बनकर रह गया है। नवाबगंज पंचायत के वार्ड-09 स्थित पासवान टोला के समीप करोड़ों की लागत से लगाए गए नल जल योजना विभागीय उदासीनता के कारण एक माह से बेकार व खराब पड़ा हुआ है। संबंधित संवेदक के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर नल जल योजना की मेन पाइप लगभग एक माह से टूट कर बिखरा हुआ है, जिस कारण उससे निकलने वाली अशुद्ध जल खेतों में यूँ ही बेकार बह रहा है।
वहीँ पाइप से निकलने वाले जल से सड़क भी टूटने लगा है जिनको देखने वाला ना तो कोई अधिकारी हैं, ना ही जनप्रतिनिधि। विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदक के मनमाने रवैए के कारण आम जनता के टैक्स के पैसे से संचालित करोड़ों का नल जल योजना फ्लॉप नजर आ रहा है। ग्रामीणों महिला ने कहा,” हम लोगों के घर तक नहीं लगा है ,इस बात को देखने वाला कोई नहीं है और जिसके घर पर लगा है पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वहां तक पानी नहीं जा रहा है, अगर जा रहा है तो वह गंदगी से युक्त है। शुद्ध जल के लिए हम लोग तरस रहे हैं।” कुल मिलाकर देखा जाए तो बिहार सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना केवल लूट खसोट के कारण ध्वस्त होता नजर आ रहा है।