महिला संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पटना, (खौफ 24) जिले के 21 प्रखंडों के 44 ग्राम संगठनों में "महिला संवाद" कार्यक्रम का सफल आयोजन

बिहार सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जीविका द्वारा पटना जिले के 21 प्रखंडों में फैले 44 ग्राम संगठनों में “महिला संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों पालियों में पटना जिले में 8995 जीविका और गैर जीविका महिलाओं ने हिस्सा लिया| इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है | इसके साथ ही यह मंच महिलाओं को अपने जीवन, समुदाय और गांव से जुड़ी समस्याएं, अनुभव और विचार साझा करने का अवसर भी प्रदान करता है |

Advertisements
SHYAM JWELLERS

महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार को जमीनी स्तर की वास्तविकताओं और आवश्यकताओं की सही जानकारी प्राप्त हो। महिलाओं द्वारा साझा की गई समस्याओं और सुझावों को त्वरित समाधान की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। जो मुद्दे जिला स्तर पर हल किए जा सकते हैं, उन्हें तुरंत स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। वहीं, जिन समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय या राज्य स्तरीय हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी, उन्हें संबंधित विभागों को भेजा जाएगा ताकि समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि एलईडी स्क्रीन युक्त मोबाइल वाहन के माध्यम से हर आयोजन स्थल पर ऑडियो-विजुअल माध्यम से जानकारी साझा की गई। इस आधुनिक संचार माध्यम के जरिये लोगों को योजनाओं की समझ और उनका लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में सरल और सुलभ रूप से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी बातें खुलकर रखीं। कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं ने उनके जीवन में बदलाव लाया है। इस कार्यक्रम ने यह साबित किया कि जब महिलाओं को संवाद और भागीदारी का अवसर दिया जाता है, तो वे न केवल जागरूक होती हैं, बल्कि बदलाव की साझेदार भी बनती हैं।कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था, पंचायत और नगर निकायों में आरक्षण, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,सतत जीविकोपार्जन योजना महिला हेल्पलाइन और शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को विस्तार से समझाया गया। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाना है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999