
देसी शराब बरामद, मौके से कारोबारी फरार
अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव वार्ड संख्या- सात संथाली टोला में गुप्त सूचना के आधार पर पहुँची मध्य निषेध विभाग की एलटीएफ टीम,सशस्त्र बल व दिवा गस्ती टीम ने बारी-बारी से विभिन्न जगहों पर विधिवत छापामारी किया। छापामारी के क्रम विभिन्न घरों से 12000 हजार लीटर देशी चुलाई कच्चा शराब बरामद किया गया।
वहीं शराब बनाने वाली मशीन में 32 भट्टी भी बरामद हुआ। बरामद भट्टी को स्थल पर ही नष्ट किया गया। इस बाबत एएलटीएफ टीम इंस्पेक्टर हीरा लाल मंडल ने बताया कि पुलिस को देख पूरे संथाली टोले के लोग भाग निकले। बताया कि घर की पहचान कर संलिप्त आरोपियों की तलाशी को लेकर फारबिसगंज थाना पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही मामले में संकलित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।