घर में भूसा में छिपाकर रखे गए देसी स्टैंडगंज बरामद
गया(अरुणजय प्रजापति): इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के मंझिआवा गांव में अर्ध सैनिक बल व जिला पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर हथियार बरामद करने में कामयाब हुये है. इस संबंध में कोठी थाना अध्यक्ष उमा शंकर ने बताया कि मंझिआवा गांव के रहने वाले मनन यादव के घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.
जिसमें भूसा के घर में छिपाकर रखे गए देसी स्टैंडगंज, देशी पिस्टल, 9 एमएम का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस दौरान मनन यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इस कारवाई में कोबरा 205 बटालियन, सीआरपीएफ 159 बटालियन, कोठी थाना की पुलिस मौजूद रहे. इधर सीआरपीएफ159 बटालियन व कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी नक्सली एंगल को देखते हुए भी जांच पड़ताल कर रही.