
ब्राउन शुगर बेचते चार लोगो को किया गिरफ्तार, 241 पुड़िया ब्राउन शुगर किया जब्त
बिहारशरीफ(राकेश): सोहसराय थाना पुलिस और लहेरी थाना पुलिस ने दो कांडो का उद्भेदन किया है। जहां सोहसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर रहुई रोड में 241 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रहुईं रोड में ब्राउन शुगर की पुड़िया कुछ व्यक्तियों के द्वारा बेचा जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी करते हुए अनीश कुमार विकास कुमार राज सिन्हा और अंबुज राज को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
पकडे गए चारों व्यक्तियों से जब गहराई से पूछताछ की गई तो इन सभी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस तरह से नालंदा पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ के कारोबारियों का उद्भेदन किया है। गौरतलब है कि सभी पकड़े गए मादक पदार्थ के कारोबारी बाहर से मादक पदार्थ लाकर शहर में बेचने का काम करते थे। इतना ही नहीं इनके द्वारा पढ़ने लिखने वाले बच्चों के हाथ नशा करने के उद्देश्य ब्राउन शुगर की बिक्री भी करते थे।