पांच तस्कर और 61 शराबी गिरफ्तार 22लीटर देशी शराब जब्त
जमुई (अंजुम आलम): उत्पाद विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार शराब तस्करी और शराबी के विरुद्ध सोमवार को जिले भर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। सुबह से रात तक चलाए गए छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों से पांच तस्कर और 61 शराबी को गिरफ्तार किया गया है यानि कुल 66 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। तस्कर के पास से 22 लीटर चुलाई शराब भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार सभी तस्कर और शराबी को कागजी प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार की दोपहर बाद कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। गिरफ्तार तस्करों व शराबीयों में जमुई, सिकंदरा, सोनो,चकाई, गिद्धौर,खैरा, बरहट सहित विभिन्न प्रखंड के लोग शामिल हैं।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से पूरे जिले भर में दहशत फैली हुई है। खासकर शराब तस्कर और शराबियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाई गई है। जिसमें शेखपुरा और लखीसराय जिले की टीम भी शामिल थी। इस दौरान तीन टीम गठित कर चिन्हित जगहों पर बारीकी से जांच -पड़ताल किया गया, जिसमें पांच तस्कर और 61 शराबी को गिरफ्तार किया गया है।
कोर्ट के द्वारा जुर्माने की राशि के साथ शराबियों को छोड़ा गया है जबकि तस्कर को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी में लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। शराब बंदी नहीं अब शराब मुक्त जिला बनाने के लिए उत्पाद विभाग कार्य कर रही है। लगातार शराब नहीं बेचने और पीने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।