251दीप जलाकर देव दीपावली धूमधाम के साथ मनाया
पटना सिटी (खौफ 24): कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी जगह मंदिरों ,गंगा घाटों पर भी दीपो का कार्यक्रम देखा गया देव दीपावली के अवसर पर पटना सिटी चौक स्थित कठोतिया गली
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगन में भक्तों ने 251दीप जलाकर देव दीपावली बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीपक जलाने में सहयोग किया।श्रद्धालु ने दीपक जलाकर भोले बाबा से सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा भी मंदिरों में श्रद्धालु दीपक लेकर पहुंचे और रोशनी की।
मंदिर को फूलों से सजाया गया। पूरा मंदिर परिसर अंदर से लेकर बाहर तक दीपक की रोशनी से जगमगा रहा था। भोले बाबा के जयकारे लग रहे थे। जहां भक्तों मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु मंदिर पहुंच बाबा का गुणगान करते देखे गए।मंदिर के पुजारी 62 बाबा ने भोले बाबा की आरती की गई और फिर भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।