विकास मेरी प्राथमिकता : रत्नेश कुशवाहा

पटनासिटी, (खौफ 24) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रत्नेश कुशवाहा ने आज यहां कहा की पटना सिटी का विकास उनकी प्राथमिकता है और इस क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विधायक एवं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने विकास की जो लंबी लकीर खींची है उसको अंजाम तक पहुंचाना है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि श्री यादव ने जिन योजनाओं की आधारशिला रखी और जिसका शिलान्यास किया उसे निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा श्री कुशवाहा आज यहां भामाशाह भवन में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

श्री कुशवाहा ने कहा की पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विकास की 25. 20 करोड़ की योजना पर काम किया जाना है। इनमें 23 मुख्यमंत्री समग्र विकास और 83 विधायक विकास योजना के अंतर्गत है। इन कुल 106 योजनाओं के कार्यान्वयन से पटना साहिब की सूरत में निश्चित रूप संवरेगी।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, भाजपा महानगर के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश,किरण शंकर, दिनेश पटेल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास की लंबी लकीर खींचने के लिए विधायक श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के सभी 14 मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित है। बाद में श्री कुशवाहा जो पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी हैं, ने मछुआ टोली, ठाकुरबारी, मंसूरगंज, नंद गोला,माल सलामी, पश्चिम दरवाजा, चित्रगुप्त मंदिर, पानी टंकी और हमाम में जनसंपर्क किया।लोगों की बातें सुनी और पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए वोट देने का आग्रह किया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999