सांसद समग्र गांव में हुए विकास कार्य

यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के दुबहर ब्लॉक के सरयां गांव में 2019- 2020 में सांसद आदर्श ग्राम पंचायत योजना में चयनित था।जहां इस गांव में सांसद के द्वारा विकास कार्य किया गया है जहां मुख्यमार्ग से गांव में जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढा मुक्त है वही गांव की गलियों की सड़क पूरी तरह बनी हुई है।गांव की विकास की बात करें तो गांव में बना कंपोजिट विद्यालय पूरी तरह से चमचमा रही है विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया गया है।वही विद्यालयों में बच्चो को पानी पीने के लिए नल की व्यवस्था है।गांव में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है वही प्रांगण में जिम का भी निर्माण कराया गया है।

सांसद निधि से सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया गया है वही मस्त मिलन गडहा उत्सव वाटिका का निर्माण कराया गया है जहां गांव में शादी समारोह के लिए भी इसे बनाया गया है।वही राजेश सिंह का कहना है कि 2019-20 में सांसद जी ने हमारे गांव को गोद लिए थे गांव के प्रधान विनोद सिंह ने गांव में विकास कार्य किया था जिससे सांसद ने प्रश्न होकर गांव को गोद लिए। गोंद लेने के बाद गांव की सड़के,सामुदायिक भवन,विवाह स्थल,टहलने के लिए सात सौ मीटर का मार्ग और ओपेन जीम मिला।जिससे से गांव के सभी लोग प्रभावित और संतुष्ट है।इस कार्य को देखते हुए सांसद और प्रधान के लिए कृतज्ञ है यह गांव की ऐसा सांसद और ग्राम प्रधान चुना है अपने गांव के लिए।

इससे पहले गांव में कोई विकास कार्य नही था पकडंडी रास्ता था नालियां घर से बाहर बहती थी, आज हमारे गांव में कही भी गंदा पानी दिखाई नही देगा।कचरा फेकने के लिए जगह बना हुआ है जितना विकास होना चाहिए उतना विकास हुआ है।हमारे गांव को बस एक हॉस्पिटल की व्यवस्था, और एक बैंक की जरूरत है।सांसद ने आश्वासन दिया है कि यह भी पूरा करेंगे।वही हृदयानंद मिश्र ने कहा कि हमारे गांव में अंदर ग्राउंड नाला निकला हुआ है सड़क पूरी तरह से चकचक है पंचायत भवन को देख रहे है गरीब दुखिया का प्रधान जी शुद्ध लेते है इससे पहले कोई शुद्ध नही लेता है

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इससे पहले गांवो की स्थिति बदत्तर थी पहले लोग कहते थे की फंड आता नही था बहुत लोग तो पैसा रखकर भी तो काम नही करते थे सांसद जी गांव में श्रद्धा के प्रति सहयोग के लिए तैयार है।शत्रुघ्न पांडेय ने कहा कि गोद लेने के बाद स्थिति तो बहुत अच्छी है यहां सामुदायिक भवन है, पंचायत भवन है, नाली का काम हुआ है कूड़ा फेकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। गांव की नालियों की पानी अंदर ग्राउंड होकर निकलती है जीम की व्यवस्था है टहलने के लिए रोड की व्यवस्था है इससे पहले गांवो की स्थिति ठीक नहीं थी पूरी तरह से गड्ढा था रोड नही था , पगडंडी थी सांसद जी को बहुत बहुत धन्यवाद देंगे की हमारे गांव को गोद लिए है।

वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 2019-20 में सांसद जी ने गोद लिया था और चार महीने पर आते रहते है विकास की कार्यों का समीक्षा करते है और लोगों से सुझाव मांगते है कि आगे क्या किया जाय। हर काम में सांसद जी की अहम भूमिका है जैसे सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, शादी मंच, लोगों को टहलने के लिए सात सौ मीटर का पथवे,शुद्ध पानी पीने के लिए आरो प्लांट,बच्चो के लिए जीम,संपर्क मार्ग भी जबसे गोद लिए तबसे सुंदर है।यहां पर एक हॉस्पिटल की मांग है,एक बैंक की छोटी सी शाखा लग जाती।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999