मारपीट की विवाद में इलाज के दौरान एनएमसीएच में हुआ मौत!
पटना, अजीत गौरीचक थाना के बलुआचक में बच्चों के बीच माछली मरने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्ष के बड़े भी आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में जखमी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज एसपताल में मौत हो गई.एनएमसीएच में मौत की खबर मिलते ही गांव में परिवार में कोहराम मच गया और गांव वाले आक्रोशित हो गए. परिवार के लोग और गांव वालों ने मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हो हंगामा किया पत्नी ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ गौरीचक थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थाना पुलिस ने कहा कि जाकर पहले इलाज कराइए उसके बाद थाना में आईएगा. मृतक के परिवार वाले पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पवित्र बिन्द के बच्चे और गांव के दूसरे गुट के बच्चों के बीच मछली मारने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस मारपीट में कुछ लोगों ने पवित्र बिन्द को बुरी तरह लाठी डंडों से पिटाई कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के लिए उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां 6 दिनों बाद सोमवार को सुबह उसकी मौत हो गई.पवित्र बिन्द उम्र 45 साल बलुआ चौक गांव के रहने वाले नकुल बिन्द का बेटा था. वही गांव के कुछ लोगों का कहना है कि पवित्र बिन्द ने पहले दुसरे गुट के एक बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दिया था जिसके फल स्वरुप इस घटना में पवित्र बिन्द की पिटाई की गई. पुलिस मामले की हर पहलू पर तहकीकात कर रही है.
मृतक पवित्र बिंद की पत्नी ने बताया की मारपीट करने वालों में राधिका देवी दिलीप मनीष मकरु बिन्द टुन्नू बिन्द अनीश रहीश समेट अन्य लोगों ने पीट-पीट कर उस बुरी तरह जखमी कर दिया था. परिवार के लोग जब घायल अवस्था में पवित्र बिंद को देखें तो उठाकर संपतचक के एसपताल में भर्ती कराएं जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एसपताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान 6 दिन बाद उसकी मौत हो गई.पवित्र बिंद की मौत के बाद मृतक की पत्नी दो छोटे-छोटे बच्चे और प्योर परिवार का रो रो कर बुरा हल होने लगा.वहीं गांव में ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और अपराअधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जब लाश गांव पहुंचा तो पुलिस से लोगों की नोक झोंक भी हुई. पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझा बूझकर शांत कराया और कहा कि मारपीट करने वाले लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.