
पोखर खुदाई, पड़ोसी के मना करने पर मारपीट पर उतारू थाना में दिया आवेदन
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज अंचल क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के वार्ड संख्या एक में अवैध पोखर निर्माण करने पर जमीन से सटे दूसरे जमींदार के बीच तू तू मैं मैं हो गया प्रथम पक्ष के लोगों ने मारपीट करने पर उतारू हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने न्याय के लिए थाना में आवेदन दिया। यह मामला भंगही पंचायत के चैनपुर हनुमान नगर वार्ड संख्या एक का बताया जा रहा है। जिसमें विष्णु साह पिता जोखन साह ने फुलकाहा थाना में दिनांक 23 मई 2025 को आवेदन देते हुए कहा है कि मेरे जमीन के आल में सटा कर हनुमाननगर वार्ड-एक निवासी बिष्णु साह पिता स्वर्गीय अनंत लाल साह, एवं उनके दो पुत्र ने मिलकर जबरन अवैध तरीके से पोखर का निर्माण कर रहा है।
मना करने पर उन लोगों ने मारपीट करने पर उतारू हो गया। मामले को लेकर आज विष्णु साह पिता स्वर्गीय जोखन साह ने मीडिया के सामने बताया कि अवैध तरीके से विपक्षी के द्वारा बिना परमिशन का पोखर निर्माण कार्य किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी को इस पर जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं बिष्णु साह पिता स्वर्गीय अनंत लाल साह ने कहा कि परमिशन लेकर पोखर का निर्माण मत्स्य पालन के लिये किया जा रहा हैं। बताते चलें के अब यह मामला खनन विभाग एवं अंचल पदाधिकारी नरपतगंज से संबंधित है और जांच की आवश्यकता है। वैसे पीड़ित आवेदन कर्ता ने कार्रवाई नहीं होने पर कहा वरीय अधिकारी से मिलकर अपनी बात रख सकते है।