डायरेक्टर पीके दर्शन शराब के नशे में पुलिस किए गिरफ्तार!

पटनासिटी(खौफ 24): बाईपास थाना क्षेत्र से आरही हैं। जहां निजी विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन शराब के नशे मे धुत देखे गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी इस वक्त की बड़ी ख़बर पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र से आरही हैं। जहां निजी विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन शराब के नशे मे धुत देखे गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी… जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने डायरेक्टर को अपने हीरासत मे लेकर थाना ले गई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया की पटना सेंट्रल स्कूल दर्शन के डायरेक्टर पीके दर्शन हमेशा शराब के नशे में रहते है….हाथ में पिस्टल और राइफल लेकर पब्लिक को धमकी देते रहते हैं आज भी घर की महिलाएं चाची के साथ बतमीजी किये। ज़ब इसका विरोध किया गया तब महिलाओं और स्थानीय लोगों को राइफल और पिस्टल से मारने की धमकी देने लगा। वहीं पुलिस को इसकी जानकारी दी पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बाईपास थाना प्रभारी ने बताया की अभी मामले की जांच की जा रही हैं…. वहीं इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डायरेक्टर को अपने हीरासत मे लेकर थाना ले गई हैं।स्थानीय लोगों ने बताया की पटना सेंट्रल स्कूल दर्शन के डायरेक्टर पीके दर्शन हमेशा शराब के नशे में रहते है.हाथ में पिस्टल और राइफल लेकर पब्लिक को धमकी देते रहते हैं आज भी घर की महिलाएं चाची के साथ बतमीजी किये।

ज़ब इसका विरोध किया गया तब महिलाओं और स्थानीय लोगों को राइफल और पिस्टल से मारने की धमकी देने लगा। वहीं पुलिस को इसकी जानकारी दी पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है। बाईपास थाना प्रभारी ने बताया की अभी मामले की जांच की जा रही हैं…. वहीं इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999