
दिव्यांगजन खेल कूद प्रतियोगिता तथा मतदाता जागरूकता
पटना, (खौफ 24) जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग पटना राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल कूद प्रतियोगिता तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 22.09.2025 को जिला प्रशासन पटना जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पटना तथा पारा ओलंपिक एसोसिएशन बिहार द्वारा पाटिल पुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग में एक अनूठी नवीन पहल अंतर्गत जिला स्तरीय राज्यव्यापी दिव्यांग खेल प्रतियोगिता 2025 के पैरा एथलीट एवं पारा बैडमिंटन खेल के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में कुल ऑनलाइन रजिस्टर्ड 353 तथा ऑफलाइन 75 पंजीकृत प्रतिभागियों में से 302 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल विधाओं एवं दिव्यंता कैटिगरी में भाग लिया l
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ पाटिल पुत्र स्टेडियम आउटडोर ग्राउंड में आगामी विधान सभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य रूप से करने हेतु शपथ ग्रहण करने के साथ की गई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ रंगीन गुब्बारों को शुभकामनाओं के साथ हवा में प्रक्षेपित हुए की गई l विभिन्न विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए l जिनमें की राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय ,कदम कुआं के छात्रों द्वारा स्वागत गायन तथा राजकीय मूक वधिर महिला विद्यालय ,गायघाट के छात्रों द्वारा छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत करते हुए किया गया l
दिव्यांगजन के कल्याण हेतु कार्य करने वाली संस्थाओं यथा उमंग बाल विकास संस्था के छात्रों द्वारा सत्य मूर्ति झांकी की प्रस्तुति की गई l आशादीप फाऊंडेशन द्वारा बेहद मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई l शुभारंभ कार्यक्रम में सहायक निदेशक जिला दिव्यागज सशक्तिकरण कोषांग ,पटना, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पटना, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र पटना ,मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित विद्यालय चमन के सचिव श्री सतीश कुमार ,जीवन ज्योति संस्था के सचिव श्री रवि कुमार, दिव्यांग जागरण मंच के सचिव श्री राजेश कुमार, पैरा ओलंपिक एसोसिएशन के जिला समन्वयक श्री संदीप कुमार, आशादीप फाउंडेशन की सिस्टर लीसी उपस्थित रहे lइसके अतिरिक्त तरण ताल मोइन उल हक स्टेडियम राजेंद्र नगर में राज्य स्टा री राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भी आयोजन किया गया l उक्त आयोजन में कल 134 पंजीकृत दिव्यांग जनों में 54 दिव्यांगजनों ने प्रतिभागिता की । विद्युत है कि राज्य वापी दिव्यांगजन खेलकूद कार्यक्रम 2025 एक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय,बिहार पटना पैरालंपिक संगठन,बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की एक नवीन एवं संयुक्त पहल है। उक्त प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय संस्करण दिनांक 23.09 2025 को पाटिल पुत्र स्टेडियम में आयोजित किया जाना है।