भुसिया में कैंप लगाकर गरीब असहाय एवं जरूरतमंद परिवार के औरतों को साड़ी का वितरण किया

गया(अरुणनन्जय): भुसिया में श्री कुमार मयंक कमांडेड 159 बटालियन सीआरपीएफ के निर्देश में नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत लूटुआ के भुसिया,पनियातारी कशीनवा टोला, नागो बार एकरुपैयाह तथा समीपवर्ती, गांव के लोगों का सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत भुसिया में कैंप लगाकर गरीब असहाय एवं जरूरतमंद परिवार के औरतों को साड़ी का वितरण किया गया। 159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री कुमार मयंक के द्वारा बताया गया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य सुरक्षाबलों और आम जनता के बीच के फासले को कम कर मधुर संबंध को विकसित करना है। ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित कर विकास में भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

नक्सलियों के खौफ और दहशत के कारण इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों में भय एवं डर का माहौल था ।परंतु सीआरपीएफ कैंप लगाने के बाद क्षेत्र विकास संबंधित कार्यों में तेजी आई है। जनमानस में सीआरपीएफ के प्रति जागरूकता कैंप रोड तथा बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है। जिससे सकारात्मक माहौल बना है। इस अवसर पर 159 बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक के अलावा उत्तम कुमार उप कामन्डेड, नागोवर सी/159कंपनी कमांडर अर्पण कुमार सिंग,डी/159 के कंपनी कमांडर नीरज कुमार सिंह तथा बटालियन के अन्य कर्मियों के साथ साथ थानाध्यक्ष लुतुआ सर्वनारायन मुखिया जितेंद्र कुमार आदि गणमान्य ने भाग लिया। ग्रामीण जनता द्वारा सीआरपीएफ के जनहित की काफी सराहना की गई।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999