
छठ वर्तियो के बीच सूप नारियल का वितरण
पटना सिटी, (खौफ 24) छठ पर्व को लेकर गायघाट गौरी शंकर मंदिर के नजदीक एम एस फाउन्डेशन के सौजन्य से सूप नारियल एवं पूजन सामग्री 251 छठ वर्तियो के बीच बाँटा गया । धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणबीर नन्दन ने विधिवत शुरुआत किया । फाउन्डेशन के बाबू भाई ने रणबीर नन्दन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
प्रो डा पूनम सिह , डा श्रुति तेतरवे , प्रोफेसर अन्नू रानी , डा प्रोफेसर जयमंगल देव, डा रमण किशोर , प्रो डा दिनेश बल्लभ, डा रीति नारायण ने छठ वर्तियों को स्वागत किया । इस कार्यक्रम मे मनोज शर्मा, पंकज गुप्ता, मुकेश ठाकुर, गणेश कुमार, मुन्ना सरकार, गुंजन कुमार, शाहीद अंसारी, कृष्ण कुमार मधुकर , संजय तिवारी , बमबम शर्मा , संतोष कुमार,दिपेश शर्मा, गोपाल कुमार , शशि शर्मा , संजय मालाकार , रोहित घोष , अजित सिंह शामिल हुए ।