
पीड़ितों के बीच सुखा राशन का वितरण
अररिया, रंजीत ठाकुर : भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत स्थित वार्ड संख्या 14 में लगी आग के बाद क्षेत्र संख्या 7 की जिला परिषद सदस्य किरण देवी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए हर सम्भव सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलवाया। बताते चलें कि विगत सोमवार दोपहर को अचानक आग लगने से दो परिवारों का घर सहित घर का सभी समान जलकर राख हो गया था। इन पीड़ित परिवारों ने घर का एक भी समान इस भीषण आग की कहर से बचा नहीं पाया।
आग इतनी भयावह था कि ग्रामीण एक भी घरों से समान निकाल नहीं सके। इधर अग्निकांड की सूचना मिलते हीं मंगलवार को जिप सदस्य किरण देवी ने घूम-घूम कर सभी अग्निपीड़ितों का हालचाल जाना तथा क्षति का जायजा लिया। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अग्निपीड़ितों के बीच 1100 रूपया सहित सूखा राशन व वस्त्र आदि वितरित किया। साथ हीं हर संभव मदद का भरोसा दिया। किरण देवी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कहीं ना कहीं अग्निकांड की घटना होती रहती है। भरगामा अंचल कार्यालय में पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन दल की व्यवस्था हो,इस संबंध में वे डीएम से बात करेंगे।