जिला चिकित्सालय बना दलालों का अड्डा

बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया जिला चिकित्सालय दलालों का अड्डा बन गया है। जिला चिकित्सालय के काउंटर पर दलालों का कब्ज़ा बना हुआ है।पर्ची काउन्टर पर महिला से लेकर पुरूषों की दलाली चरम पर हैं। आप गौर से देख सकते हैं कि मरीजों के परिजन पर्ची लेने के लिए काउंटर पर जा रहे हैं तभी ददाल पर्ची काउंटर से ही मरीजो को प्राइवेट अस्पतालों पर ले जाने में सफल हो जा रहे है। जरा गौर से देखिए इस शख़्स को मरीज के परिजनों को लेकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जा रहे हैं। वही कुछ महिलाएं भी इसमें शामिल हैं। इन महिलाओं को देखिए जब कैमरा चलने लगा तो अपने मुँह को छुपाकर भागने लगती हैं। वही डॉक्टर जहाँ बैठते हैं वही एक दलाल डॉक्टर साहब की पर्ची लेकर आया था जब लोगो ने पूछा तो कहा की सरकारी पर्ची हैं डॉक्टर साहब ने कहा हैं कि ले जाकर रख दीजिए। मैं उनके साथ रहता हूं।मरीज के परिजन ने यह आरोप लगाया हैं कि जिला अस्पताल में अपने मरीज को लेकर आये थे।

हमारी पत्नी यहाँ पर खड़ी थी वही महिला ने कहा कि चलिए मै आपको चेक करवा दूं पूछा तो बताया कि चलिए मै चेक करवा दूं मैने कहा कि मुझे किसी की जरूरत नही हैं।यहां प्रशासन के लोग रहते है। किसी की जरूरत नही हैं कल भी यह महिला थी और आज भी है।जब इसकी जानकारी सीएमएस से ली गई तो तो उनका कहना हैं कि इसके लिए हमने लिखित शिकायत कोतवाली को दी है जहाँ हॉस्पिटल में ही पुलिस चौकी बनाई गई है। इसके लिए पुलिस को मैने फोन भी किया हैं और उनको कहा भी गया कि अगर ऐसे लोग हैं तो पकड़े और उनको लेकर जाएं। इतने बड़े अस्पताल में जहाँ दो हजार से बाइस सौ मरीज आते हैं मैं तो इतना इन्क्वाइरी नही कर सकता लेकिन हर जगह होमगार्ड और पुलिस के लिए भी कह दिया हूँ मैं समय समय पर दौरा करता हूं। साहब ने तो पल्ला झाड़ लिया और जिला चिकित्सालय की सारी जिम्मेदारी पुलिस पर सौप दी।लेकिन इनकी कोई जिम्मेदारी नही हैं।साहब के हॉस्पिटल में दलाल सक्रिय हैं। और सीएमएस साहब कुर्सी पर बैठकर आराम फहरा रहे हैं । या दलालों पर कसेंगे नकेल। या योगी सरकार में दलालों की होगी बल्ले बल्ले।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999