जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किए निरीक्षण
भागलपुर, (खौफ 24) छठ महापर्व के मद्देनजर छठ व्रतियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने एवं छठ घाटों की स्थिति का अवलोकन करने बरारी पुल घाट से नाव पर सवार होकर जिला दंडाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ने बरारी पुल घाट, मुसहरी घाट (विसजन घाट), हनुमान घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, आदमपुर घाट, माणिक सरकार लेन घाट सहित कई घाटों का अवलोकन किया।इस अवसर पर उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 के0 राम दास, अपर समाहर्ता आपदा कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजीव कुमार एवं संबंधित थाना के थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने घाटों का अवलोकन करने के उपरांत अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि सभी छठ घाट पूजा समिति के साथ वार्ता कर लिया जाए तथा छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करवाने नदी,तालाब की गहराई के अनुसार सभी घाटों पर बैरीकेटिंग करवाने, छठ घाटों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सभी घाटों पर महिला पुलिस की तैनाती, आपदा मित्र/ गोताखोरों की तैनाती, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए। छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने छठ पूजा समिति के साथ समन्वय कर छठ घाटों की सफाई चुना ब्लीचिंग का छिड़काव करवाने, प्रकाश की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए छठ घाटों पर उपरोक्त व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी तथा उन्होंने लोगों से भीड़ वाले घाटों के विकल्प में कम भीड़ वाले घाटों का चुनाव करने की अपील की।स्थानीय किसान सलाहकार एवं विकास मित्र को छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त करने को निर्देश दिए।