
छठ महापर्व की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
पटना, (खौफ 24) छठ महापर्व 2025 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी पटना, नगर आयुक्त पटना नगर निगम तथा पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना के संयुक्त नेतृत्व में छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।अधिकारियों ने एलसीटी घाट, कंगन घाट, गाय घाट, कलेक्ट्रिएट घाट एवं कृष्णा घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का पैदल एवं नाव से निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दुर्घटना-रहित, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक माहौल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, चिकित्सा एवं यातायात प्रबंधन की व्यवस्था निर्धारित समय में पूर्ण कर ली जाए, ताकि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।