जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ एवं अन्य भी उपस्थित थे
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण तथा गृह-प्रवेश के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक, मसौढ़ी श्रीमती रेखा देवी; माननीय जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती अंजू देवी; जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ एवं अन्य भी उपस्थित थे।
“सबके लिए आवास” को दृष्टिपथ रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला-स्तर पर कुल 20 लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा 20 लाभुकों को प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया गया। इसी प्रकार आज सभी प्रखंडों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के द्वारा पटना जिले को प्रदत्त लक्ष्य के विरूद्ध 3,199 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गई है। नये स्वीकृत आवासों को 100 दिनों के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में आवास पूर्ण करने वाले 933 लाभुकों को प्रतीकात्मक चाबी वितरण कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण के अनुभव को भी साझा किया गया।
विदित हो कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से लाभुकों को आवास की स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किस्त का भुगतान किया गया। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पंचायतों, प्रखंडों एवं जिला स्तर पर गृह-प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं प्रतीकात्मक चाभियों का वितरण किया गया ।