
ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अवैध नावों के परिचालन पर रोक
पटना, (खौफ 24) इस वर्ष 13-14 सितंबर को नहाय-खाय एवं जिउतिया महापर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गंगा एवं अन्य नदियों तथा तालाबों एवं पोखरों में काफी संख्या में श्रद्धालुगण स्नान करने आते हैं। जिला प्रशासन, पटना द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों, स्पेशल मोबाईल टीम तथा रिवर पेट्रोलिंग टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अवैध नावों के परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
विभिन्न अनुमंडलों में स्थित घाटों को कई सेक्टर में विभाजित कर आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों एवं जवानों के साथ 7 एसडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है। सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नदियों एवं तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट एवं अन्य सभी संसाधनों के साथ नावों, नाविकों एवं गोताखोरों को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234), डायल 112 एवं जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र (0612-2210118) पर दे सकते हैं।