जिलाधिकारी दुकानदार ने स्प्रिट छिड़क कर आत्म दाह कर लिया

पटनासिटी(खौफ 24): आलमगंज थाना क्षेत्र मेहंदीगंज गुमटी के पास रेलवे प्रशासन द्वारा दुकान को खाली करा कर अतिक्रमण से मुक्त कराने गई जहां दुकानदारों ने उनका विरोध किया और 24 तारीख तक का मोहलत मांगा लेकिन रेलवे प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी जिसको लेकर विवाद बढ़ता चला गया वही दुकानदार अनिल शाह ने अपने ऊपर स्प्रिट छिड़ककर आत्मदाह कर लिया साथ ही पब्लिक उग्र हो गई और प्रशासन पर ईट पत्थर चलाकर मारने लगी

जिसको लेकर प्रशासन को पीछे हटना पड़ा वही आक्रोशित लोगो जेसीबी मशीन पर ईट पत्थर से बार किया ड्राइवर ने अपनी बुद्धि से काम लेकर पीछे की ओर जेसीबी को लेकर भागने लगा वही तनाव की स्थिति देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पुलिस की कई टीम इलाके में तैनाती की गई है।गुलजार बाग स्टेशन के आस पास का इलाका पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आत्म दाह का मामला तुल पकड़ता देख पटना के DM चन्द्र शेखर प्रसाद सिंह और पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो और SDO मुकेश रंजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छान बीन की । वही DM ने बताया की अतिक्रम घटाने के लिए पुलिस बल गई थी ।जिसमे एक दुकानदार ने स्प्रिट छिड़क कर आत्म दाह कर लिया है। फिलहाल तनाव की स्थिति सामान्य है। गौरतलब है की रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमे दुकाने को खाली कराया जा रहा था जिसपर दुकानदार लोग कड़ा विरोध किया। इसको लेकर सभी दुकानदार एवं स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिसपर रेलवे प्रशासन बल पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारो को हटने की अपील की जहां दुकानदारों ने मानने से इनकार किया तो रेलवे प्रशासन ने उनके दुकान को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की। वही दुकान खाली होता देख पीड़ित दुकानदारों ने आत्मदाह कर लिया।

इस घटना को पुलिस बल भाग खड़े हुए। वही स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायल दुकानदार को अपोलो वर्ण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दुकानदार की हालत नाजुक होता देख दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां रास्ते में अनिल साह की मृत्यु हो गई

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999