
डीएम व एसपी अररिया ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
अररिया, रंजित ठाकुर। अररिया बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर की जयन्ती के अवसर पर आज अनुमंडल कार्यालय परिसर अररिया स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस क्रम में उपस्थित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन द्वारा बारी-बारी से बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब को उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेंना चाहिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा अररिया जन्मजय शुक्ला, वरीय कोषागार पदाधिकारी अररिया विजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फकरे आलम, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अररिया शंभू कुमार रजक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अररिया नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अररिया सुबोध कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी अररिया नारायण बैठा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय अररिया के कर्मी उपस्थित थे।