डीएम व एसपी ने सीमा क्षेत्र का दौरा कर लिया जायजा, लोगों से मिलकर कहा अफवाहों पर नहीं दे ध्यान

अररिया, रंजीत ठाकुर।   फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत रामनगर भुटहा में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जहां तीसरे दिन भी कर्फ्यू लगा रहा। वहीं रविवार को शांति वार्ता को लेकर नेपाल के एसपी समेत सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें अधिकारी व एक पक्ष के लोग तो पहुंचे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं पहुंचने के कारण शांति वार्ता असफल रहा ।

वहीं प्रदर्शनकारियों का आक्रोश लगातार तीसरे दिन भी बढ़ता देखा गया। कई जगहों पर टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया गया। वहीं नेपाल के हरीनगरा गांवपालिका में नेपाल पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हुए हिंसक झड़प में जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के डीएसपी नवीन कृष्ण भण्डारी सहित 15 पुलिस जवान घायल हो गए है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस बाबत जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी नेपाल के एसपी ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए चार राउंड फायरिंग किया तथा स्थिति को काबू करने के लिए दर्जनों आंसू गैस के गोले दागे। इसी मामले को लेकर अररिया एसपी व डीएम ने सीमा पार नेपाल की स्थिति को गभीरता से लेते हुए लगातार बॉर्डर का निरीक्षण कर रहे हैं। तो वहीं बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान भी चौकसी बरत रहे हैं तथा हर गतिविधि का जज ले रहे हैं।

इसी कड़ी में आज सोमवार को अररिया डीएम इनायत खान,एसपी अमित रंजन,फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे,डीएसपी मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अंकिता सिंह,के अलावे फारबिसगंज सीओ ने बथनाहा जोगबनी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जोगबनी बॉर्डर का जायजा लिया।इसके बाद सभी ने दलबल के साथ नरपतगंज प्रखंड के सीमा से सटे बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला, बसमतिया, आदि बॉर्डर का जायजा लिया साथ उपस्थित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं अफवाहों से बचने के लिए अपील किये।कहा शांति व्यवस्था बनाये रखें। साथ ही इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु क्षेत्र में बनाए गए बूथों का निरीक्षण भी किये गए।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999