इवीएम प्रदर्शन केन्द्र का डीएम ने किया शुभारंभ

पटना, (खौफ 24) शुक्रवार दिनांक 25.07.2025ः भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा शुक्रवार को पटना समाहरणालय परिसर स्थित विकास-भवन के भूतल भवन में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र(EVM Demonstration Centre EDC) का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह EVM Demonstration Centre प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए प्रत्येक अनुमंडल कार्यालय में खोला गया है। यहाँ आने वाले इच्छुक निर्वाचकों को EVM में कैसे वोट करें एवं EVM के संचालन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसका रख-रखाव संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के नियंत्रणाधीन होगा।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 4.00 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले या मॉक वोट करने वालों की विवरणी संबंधी प्रतिवेदन प्रपत्र-2 में जिला निर्वाचन शाखा को समर्पित करेंगे।

इस संबंध में विस्तृत विवरणी EVM Awareness App पर अनिवार्य रूप से प्रविष्ट की जाएगी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिलाधिकारी ने बताया कि यह सेंटर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की घोषणा होने तक सामान्य कार्यालय अवधि में संचालित रहेगा। निर्वाचन की घोषणा होते ही इस सेंटर को बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने निकटतम अनुमंडलीय मुख्यालय में जाकर EVM के संचालन से संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। नए मतदाताओं एवं फर्स्ट टाईम वोटर के लिए यह काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

बताते चलें कि इस केन्द्र पर पटना जिले में ECIL M3 मशीन का उपयोग किया जा रहा है। EVM के प्रथम स्तरीय जांच के पश्च।त प्रशिक्षण एवम जगरूकता के लिए चिह्नित मशीनों का प्रयोग EDC केंद्रों पर किया जा रहा है। जिस पर पीले रंग का स्टीकर भी चिपकाया गया है। कोई भी व्यक्ति EDC केंद्र पर आकर Voting के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में जिलाधिकारी पटना डॉ त्यागराजन एसएम के अतिरिक्त विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, पटना, उप निर्वाचन पदाधिकारी पटना, निदेशक DRDA पटना एवम् जिला योजना पदाधिकारी पटना आदि उपस्थित थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999