पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत
हाजीपुर(खौफ 24): मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे 22 पर ऑयल टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ड्राइवर, खलासी और वेल्डिंग वर्कर शामिल है।मौके पर मौजूद 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह हाईवे से कुछ दूरी पर स्थित दुकान पर भारत पेट्रोलियम के खाली टैंकर में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। वेल्डिंग के दौरान खाली टैंकर में बने ऑयल गैस और टैंकर में नमी में चिपके पेट्रोलियम के चलते हादसा हुआ है।
स्थानीयों ने बताया कि भारत पेट्रोलियम के टैंकर में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। वेल्डिंग के दौरान भीषण धमाका हुआ। ब्लास्ट में टैंकर के चिथड़े उड़ गए और वेल्डिंग कर रहे कर्मी समेत ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर के ड्राइवर की पहचान पटना जिला के दनियामा निवासी रणजीत कुमार के रूप में की गई है। ब्लास्ट की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग जुट गए।घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और मृतकों की लाश को कब्जे में ले लिया है। टैंकर के मालिक का पता लगाकर उसे सूचित किया जा रहा है। वहीं 2 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।