
स्कूली बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की दर्दनाक मौत
जमुई(अंजुम आलम): चकाई -जमूई मुख्यमार्ग पर ताराखार गांव के मुंशी पुल के पास रविवार को एक स्कूली बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बुढ़ियाटांड़ गांव निवासी प्रेम टुडू और नन्हिया गांव निवासी राजेश टुडू के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर लग गई। दो युवकों की दर्दनाक मौत देख लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे साथ ही मुआवजा व बस चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर तीन घंटे तक अड़े रहे।
सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सीओ,थानाध्यक्ष, मुखिया सुनील सोरेन, सरपंच जालंधर प्रसाद सहित अन्य लोगों के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया गया, फिर पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया।बताया जाता है कि क्रिसमस पर्व को लेकर बाइक सवार दोनो युवक बामदह पंचायत के पिपरा गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर से पत्तल लेकर बाइक से बुढ़ियाटांड़ गांव लौट रहा था। इसी क्रम में चकाई-जमूई मुख्यमार्ग पर मुंशी पुल के पास चकाई की ओर से आ रही एक स्कूली बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक बस में फंस कर लगभग आधा किलोमीटर दूर तक बाइक घसीतटा हुआ बस के साथ चला गया। जिससे बाइक युवक प्रेम टुडू एवं राजेश टुडू की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा। दर्दनाक घटना को देख सभी की आंखें नम हो गई।