सड़क निर्माण में घरेलू गैस का किया जा रहा स्तेमाल,डीएसओ ने कराया दस गैस सिलेंडर को जप्त!
उत्तर प्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया से है जहां बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के अहिरौला माइनर से प्रसादपुर तक सिंचाई विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा था। सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर से मिक्सर प्लांट चलाया जा रहा था। जहाँ मिक्सर प्लांट में सरेआम घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा था।
सड़क के बीचों बीच सड़क निर्माण में गैस सिलेंडर के नीचे गड्ढा खोदकर आग लगाकर मिक्सर प्लांट में गैस सिलेंडर से गैस की सप्लाई कराई जा रही थी।जिससे गैस सिलेंडर बड़े हादसे को दावत दे रहा था। वही सूचना पर जिलापूर्ति अधिकारी ने अपने कर्मचारियों को निर्देशित किया। वही मौके पर पहुँचे कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने दस गैस सिलेंडर को जप्त कर लिया।और नजदीकी गैस एजेंसी को सभी सिलेंडर को सौप दिया गया है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह हैं कि आखिर यह कौन सी गैस एजेंसी हैं कि सड़क निर्माण में घरेलू गैस सिलेंडर स्तेमाल के लिए दे रही हैं और अधिकारियों की जांच से भी पकड़ में नही आ रही हैं।आखिर यह किस तरह की जांच की जा रही हैं कि अधिकारियों की पकड़ से दूर हैं या अधिकारियों व गैस एजेंसियों की मिली भगत से कही बड़ा खेल तो नही चल रहा।यह आने वाला वक्त ही बताएगा।