दो अपराधी हथियार के साथ दोनों नाबालिग गिरफ्तार

राँची(खौफ 24): एसएसपी को मिली गुप्त सुचना पर कारवाई करते हुए रातू पुलिस ने गुरूवार को आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियो को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड कर पकड़ लिया।वही,एक अपराधी अंधेरा एवं झाड़ी का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।रातू पुलिस उस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।इस संबंध में जानकारी देते हुए रातू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सपन महथा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी मिली कि पाली पंडरा के पास अवैध हथियार से लैश बिना नंबर के केटीएम बाईक से कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सुचना मिलते ही सनहा दर्ज करने के साथ पाली पतरा मोड के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई।

इसी बीच चेकिंग के दौरान एक केटीएम बाईक पाली की ओर से आता देख पुलिसकर्मियो ने मोर्चा संभाल लिया। केटीएम बाइक पर तीन अपराधी सवार थे जैसे ही उन्हे रूकने को कहा गया तीनो चलती बाईक से कुदकर जंगल की ओर भागने लगे।इसी बीच पहले से तैयार सशस्त्र बल के जवानो ने दो अपराधी को खदेड कर पकड लिया जबकि तीसरा अपराधी अंधेरा का फायदा उठा भागने में सफल रहा। पकडे गए अपराधी के पास से एक देशी कटठा तथा दुसरे अपराधी के पास से एक जिंदा गोली मिली।पुलिस द्वारा बाईक के संबंध में जब पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि भुसुर गैस गोदाम के पास लगभग एक-डेढ महीना पहले लुटा था।पकडे गए दोनो अपराधी नाबालिग है।छापामारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सपन महथा कर रहे थे।छापामारी टीम में अभिषेक कुमार सिंह,राहुल कुमार दसौंधी अंजन कुमार,उज्जवल कुमार सिंह,गणेश साहु,मनोज चौबे,गुलाम हसनैन खान,लाल बाबु राय,विशेश्वर बडाईक सहित सशस्त्र बल शामिल था।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999