दो इंजीनियर बहनों ने की एक ही लड़के से हुआ शादी

दो इंजीनियर बहनों ने की एक ही लड़के से हुआ शादी

नई दिल्ली(खौफ 24): कुछ ऐसा ही होता जिसे आप कभी सोच नही सकते ऐसा ही शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में मुंबई की जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी कर ली है. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दूल्हे को माला पहनाती नजर आ रही हैं. यह शादी शुक्रवार को मालशीरास तहसील में हुई.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायक की गई है. एसपी सोलापुर शिरीष सरदेशपांडे ने बताया कि शख्स का नाम अतुल अवताड़े है जिसकी शादी दो दिसंबर को हुई थी.
पुलिस ने रविवार को बताया कि एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना के तहत गैर-संज्ञेय (एनसी) अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999