अंजाम देने से पहले टीपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार,हथियार बरामद
झारखंड(खौफ 24): चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले टीपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है। जाता है कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिपरवार थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी उग्रवादी जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव की पास दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों में बिक्की गंझु और सुनील गंझु शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच ज़िंदा गोली और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पिछले तीन महीने के दौरान अलग-अलग कांडो में शामिल टीपीसी उग्रवादी संगठन के सात उग्रवादी गिरफ्तार हुए है।
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में पिपरवार क्षेत्र के बेती गांव के सैनिक कंपनी के आस-पास किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा छापामारी कर टीएसपीसी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की ओर से लगातार कोल कम्पनियों, कोल व्यवसायियों, ठेकेदारों से रंगदारी और लेवी की मांग की जा रही थी। इन सभी बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए उग्रवादी संगठन के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।