
हथियार, नकदी, मोबाइल व गांजा के साथ दर्जनों अपराधी गिरफ्तार!
पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार के नेतृत्व में बीते दिनों पटना पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई संगीन मामलों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
गुलबी घाट से हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार-
दिनांक 24.08.2025 को सुल्तानगंज थानांतर्गत गुलबी घाट में गंगा किनारे छापेमारी कर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उसके पास से 01 देशी रिवाल्वर एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
मोबाइल चोरी व रकम निकासी गिरोह का भंडाफोड़-
दिनांक 26/27.08.2025 को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में चोरी के मोबाइल से रकम की निकासी करने वाले गिरोह के 09 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इनके पास से 44,000 रुपये नकद, 13 चोरी किए हुए मोबाइल, 04 एटीएम कार्ड एवं 05 आधार कार्ड बरामद हुए हैं। इनमें से 07 अभियुक्त पूर्व से ही अपराधी प्रवृत्ति के रहे हैं।
गांजा बिक्री करते 02 युवक दबोचे गए-
दिनांक 26.08.2025 को धनरूआ थाना क्षेत्र के एक गुमटी में गांजा बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 650 ग्राम गांजा बरामद किया।
STF की मदद से फरार अपराधी गिरफ्तार-
दिनांक 26-27.08.2025 को बाईपास थाना क्षेत्र में पटना पुलिस व STF की संयुक्त कार्रवाई में बाईपास थाना कांड संख्या 106/16 के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त का एक दर्जन से अधिक मामलों में आपराधिक इतिहास पाया गया है।
अगमकुंआ से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार-
दिनांक 26.05.2025 को अगमकुंआ थाना क्षेत्र में SIU (पटना) एवं STF की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी संजू कुमार एवं सूरज पटेल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों पर लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।