महिला के साथ छेड़खानी विरोध करने पर दर्जनभर बदमाशों ने छोटे बच्चे को भी पीटा

पटना(अजीत यादव): राजधानी पटना में मनचले बदमाशों ने अगम कुआँ थाना क्षेत्र मे एक महिला से छेड़खानी करने शुरू कर दी. छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला और उसके छोटे बेटे को सड़क पर सरेआम घसीट कर पिटाई करने लगे .घटना को देख रहे लोग तमाशबीन बन रहे . किसी ने भी बदमाशों के चंगुल से महिला और उसके बच्चों को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया. महिला अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाते रहे लेकिन जब कोई मदद को नहीं आया तब खुद ही थाना पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई.

यह शर्मांनाक घटना सोमवार को संध्या 3 बजे काली मंदिर रोड, तालाब के पास हुई है. एक महिला कंचन कुमारी को कुछ अपराधी एवं शरारती तत्व के लोग छेड़ छाड़ एवं जबरदस्ती कर रहे थे .महिला जब बदमाशो का विरोध करने लगी इसपर उसके एवं उसके 13 वर्ष के बच्चे गोल् कुमार को बुरी तरह से घसीट घसीट कर मारपीट किया गया. करीब एक दर्जन की संख्या में रहे बदमाशों की पिटाई से महिला और उसके बच्चे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. महिला ने पुलिस को बताया है कि बदमाश उसे उठाकर ले जाना चाह रहे थे वहां से गुजर रहे कई

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वाहन चालकों और राहगीरों ने यह घटना देखा लेकिन बदमाशों के डर के आगे कोई विरोध करने नहीं पहुंचा.उसके बाद हिम्मत जुटाकर महिला खुद थाना गई. थाना पुलिस माँ बेटा को नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मे भर्ती करा कर चले गए. पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया है की छेड़खानी व मारपीट करने वालों मे भोला गोप के पुत्र रितिक कुमार एवं उसका बड़ा भाई, उसका चाचा एवं उसके दोस्त रंजीत एवं अज्ञात 6-7 लोग थे . फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999