तपती धूप में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ दर्जनों महिलाएं शामिल

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के अटल चौक फुलकाहा स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर में आज गुरुवार को स्थापना दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाया गया। इस समारोह में दर्जनों महिलाएं, सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ कष्ट हारक महादेव मंदिर मानिकपुर धाम से विधि विधान के साथ कलश में जल भरकर, लगभग 2 किलोमीटर यात्रा तय कर, कलश यात्रा को पूर्ण किया। इस कार्यक्रम के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। तपतपाती धूप, ऊमस भरी गर्मी में महिलाएं सिर पर कलश लिए श्री राम के जयकारे के साथ महादेव का जयघोष करते मानिकपुर धाम से पैदल चल कर सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर के प्रांगण पहुंची ।

जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश को रखा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के अलावा दर्जनों श्रद्धालु तत्पर दिखे।कुछ श्रद्धालु कलश यात्री के पैर पर पानी डालकर सेवा करते दिखे तो वही सेवा दल ने रास्ते को भी पानी से तर कर दिया था। आज महादेव के गण नंदी की प्रतिमा की स्थापना के साथ 24 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का भी आयोजन शाम 05:00 बजे से किया गया। विदित हो कि हाल के दिनों में सीमा क्षेत्र में अपने सभ्यता संस्कृति उत्साह के साथ पुनः स्थापित होते हुए दिख रहा है। श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने लायक था।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999