डॉ0 प्रवीण तोगड़िया ने भारत को अफगानिस्तान बनाने का चल रहा प्रयास
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहाँ बलिया के टाउन हॉल में हिन्दू ही आगे विचार गोष्ठी के कार्यक्रम में पहुंचे संस्थापक अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया गया। जहाँ डॉ0 प्रवीण तोगड़िया ने चित्र पर माला पहनाया।
डॉ0 प्रवीण तोगड़िया ने हिजाब के सवाल पर कहा कि भारत को अफगानिस्तान बनाने का प्रयास चल रहा है। सभी बेटियों को सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना शुरू किया गया है। और केंद्र सरकार को भी एन्टी लवजेहाद कानून बनाना चाहिए । मेरा विश्वास है कि 2024 के चुनाव के पहले काशी, मथुरा के मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र में कानून बन जाएगा।और एन्टी लव जेहाद कानून भी बन जायेगा।
जहां योगी और मोदी है वहां जरूर कानून बना देंगे। देश मे सबसे बड़ा कैंसर जेहाद हैं।वही तोगड़िया ने कहा कि जैसे डंके की चोट पर राम मंदिर बना दिया । इतनी ही हिंदुओं की तादाद से काशी,मथुरा के मंदिर भी बनेंगे। जनसंख्या नियंत्रण का कानून भी होगा और किसानों के फसल के दाम भी दिलवाएंगे।