
ड्रैगन फ्रूट्सकई बीमारियों की लड़ने की क्षमता भी मनुष्य को बढ़ाती है
कटिहार, (खौफ 24) जिला के कोढा प्रखंड के भटबरा पंचायत के किसान अंजीत कुमार मंडलके जीवन की कहानी साधारण किसान सेएक सफल किसान बनने की कहानी प्रेरणादायक है 7_ 8 साल पहले किसान अंकित कुमार मंडल केला के खेती किया करते थे ,केले में बीमारी होने के कारण केले का फसल नष्ट हो गया आप को बता दे कि बीमारी इतनी घातक थी,कि फसलों को दोबारा पनपना नहीं दिया अंजीत कुमार मंडल नेइस समस्या का अस्थाई समाधान खोज और पुनः लाभदायक बनाने के लिए अनेक फसलों के बारे में जानकारी ली तब उसे ड्रैगन फ्रूट्स और सब की खेती करने के बारे में सोचा और डेमो के तौर परदो-चार पौधा लगाकर ड्रैगन फ्रूट्स और सब की खेती करना शुरू किया ।
खेती करने के बाद पौधे सेफल निकलना शुरू हुए और जब उसे फल को बाजार में बेचे गए तो अच्छी खासी रकम मिलने लगी तब जाकर अंजित मंडल ने पूरे दो एकड़ में करीब ड्रैगन फ्रूट्स के 200 पौधे से अधिक लगाएं जिससे उनकी सालाना आय 7 से 8 लख रुपए होने लगी अंजित मंडल अपने पंचायत के अन्य किसानों को भी खेत ड्रैगन फ्रूट्स और सब की खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।किसान अंकित मंडल ने बताया कि बैगन फ्रूट्स का स्वाद से भरा एवं पौष्टिकदायक फल है । ड्रैगन फ्रूट्सकई बीमारियों की लड़ने की क्षमता भी मनुष्य को बढ़ाती है।आज वह बहुत ही खुशहाल हैं