दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस
जमुई(अंजुम आलम): लक्ष्मीपुर- खड़गपुर मुख्य मार्ग पर गंगटा जंगल मे शुक्रवार की अहले सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीन चरवाहों को ठोकर मार दी।जिससे तीनो बुरी तरह घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से स्वजन के द्वारा तीनो को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक चरवाहे की मौत हो गई।जबकि डॉक्टर अभिषेक गौरव ने दूसरे चरवाहे की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया।वहीं तीसरे चरवाहे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।मृतक चरवाहा की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी देवन यादव के रूप में हुई है।जबकि घायलों में धर्मेन्द्र कुमार और भुना यादव शामिल हैं।
बताया जाता है कि तीनो लोग मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गंगटा जंगल के पास तेज रफ्तार ट्रक आई और अनियंत्रित होकर तीनों को ठोकर मार दी।जिससे देवन यादव का दोनो पैर बुरी तरह कुचला गया और उसकी मौत हो गई।जबकि धर्मेन्द्र कुमार और भुना यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया।जबकि चालक मौके से फरार होगया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उसके बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।इधर चरवाहे की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्वजन का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक को एक पुत्र और तीन पुत्री है।