वाहन चालक व तस्कर चकमा देकर हुए फरार
अररिया(रंजीत ठाकुर): 56 वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा क्षेत्र अंतर्गत जोगबनी थाना के भेड़ियारी एसएसबी बीओपी के जवानों को गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार 29 अप्रैल की सुबह करीब 03:40 बजे, 72.50 किलो गांजा के साथ एक स्कॉर्पियो वाहन को जप्त करने में सफलता मिली है। वहीं चालक व तस्कर एसएसबी जवानों को देख चकमा देकर फरार हो गया। इस बाबत एसएसबी जवानों ने कहा गुप्त सूचना मिली थी, कि तस्कर नेपाल से आपत्तिजनक सामान लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। सूचना के आधार पर बीओपी प्रभारी भेड़ियारी,कुशमाहा उप निरीक्षक अंकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर आईपीसी जोगबनी के जवानों के साथ संयुक्त नाका लगा दिया।
कुछ ही देर बाद समय करीब 03:40बजे नेपाल बॉर्डर के तरफ से एक उजले रंग का स्कॉर्पियो वाहन आ रहा था। जवानों ने उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया, परंतु वाहन चालक जवानों को देख भागने लगा। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो वाहन का पीछा कर अमोना गांव तक आया, जहां स्कार्पियो चालक सहित तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
जवानों ने स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर उपस्थित लोगों को साक्षी बनाकर जांच किया तो उसके अंदर से तस्करी का 72.50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा सहित उक्त स्कॉर्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 33 एफ 5721 को जप्त कर कागजी कार्रवाई कर जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया। जोगबानी थाना पुलिस ने एसएसबी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर, तस्करों की तलाश में जुट गई है।