नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी भूपिंद्र सिंह
अबोहर(शर्मा/सोनू): एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से नशा तस्करों को चेतावनी दी कि या तो वह अपना धंधा बदल लें या फिर जिला छोडक़र चले जायें। उन्होंने कहा कि नशों के खिलाफ पंजाब सरकार सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि गत दिवस हमारी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है जिसमें दो व्यक्तियों व एक महिला को भारी मात्रा में हैराइन सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान जगदीश कुमार, हरजिंद्र सिंह, कोकोबाई पत्नी जसबीर सिंह को काबू किया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जायेगा कि आरोपी नशा कहां से लेकर आये थे और किसे सप्लाई करनी थी।