
विभागीय लापरवाही लोग कीचड़ युक्त रास्ते से जाकर मतदान किया
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरोरी बूथ संख्या-43 एवं 44 के मतदाता को बूथ तक कीचड़ युक्त एवं सड़े पानी के रास्ते हाथों में चप्पल व जूते लेकर जाना पड़ा। जिसको लेकर मतदाताओं में विभाग के प्रति काफी नाराजगी दिखाई दिया। उपस्थित लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के द्वारा एक माहपूर्व रास्ते का निरीक्षण किया गया था।
इसके बावजूद सड़क पर मिट्टी नहीं दिया गया । जिससे आज इस महापर्व के मौके पर लोगों को हाथ में चप्पल व जूते लेकर बूथ तक जाना पड़ा है। उपस्थित मतदाता पिंटू कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारी के लापरवाही का यह नतीजा है कि आज हम लोगों को इस रास्ते से मतदान करना पड़ रहा है। वहीं महिला मतदाताओं ने अपने मुंह छुपा कर हाथों में चप्पल लेकर मतदान करने के लिए विवश थी।