
गौशाले में मृत गायों के शव की सड़ने से वातावरण दूषित 24 घंटे बाद भी शव को नहीं हुआ दफन
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के रसड़ा आदर्श नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बने बनियाबंध गौशाला में गायों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार में गायों की स्वास्थ्य व्यवस्था व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लेकिन सरकार के सरकारी कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही की वजह से गायों को उनके अधिकार नसीब नहीं हो पा रहा है। सरकार द्वारा गायों की रक्षा सुरक्षा के चाहे जितने भी इंतजमात हो लेकिन सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपने ही मन का करेंगे, उन्हें योगी सरकार से कोई भय नहीं। गौशाले में दो गायों की मौत हो गई है। पड़ताल गायों व गौशाले की स्थिति में शुक्रवार को यह ज्ञात हुआ कि गौशाले में दो गायों की मौत हो चुकी है।
वहां तैनात सफाई कर्मी का कहना है कि गाय को मरे पूरे 24 घंटे से ऊपर हो चुके हैं। नगर पालिका रसड़ा को फोन करके सूचना दे दी गई है लेकिन अब तक कोई आया नहीं है। मृत गाय के शरीर से अब दुर्गंध आ रही है । जिसकी वजह से गौशाले में काम करना दुष्कर हो गया है। हैरत की बात हैं कि जिस सूबे के मुख्यमंत्री गायों के सुरक्षा के लिए हमेशा चिंतित व सतर्क रहते हैं तो वहीं रसड़ा नगर पालिका अंतर्गत बनियाबांध में बने गौशले में मृत गाय 24 घंटे बाद भी सम्मान पूर्वक अपना अंतिम अधिकार अब तक प्राप्त नहीं कर पाए। अधिकारियों व कर्मचारियों की वजह से गायों के शव सड़ रहे हैं। आखिर ऐसे लापरवाह अधिकारी योगी सरकार में अब तक कैसे डटे हैं ?