कलेक्ट्रेट परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान एक पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी का पैर पकड़ कर न्याय की गुहार लगाई है
बलिया(संजय कुमार तिवारी): रेवती थाना के SHO हरेन्द्र सिंह पर पीड़ित परिवार ने लगाया गम्भीर आरोप पीड़ित DM के पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाते हुए न्याय की गुहार लगाया है। और SHO की कार्यवाही संदिग्ध बताया। जरा इस तस्वीर को ध्यान से देखिए इस तस्वीर में सांसद ,विधायक ,मंत्री दिख रहे हैं वहीं साइड में बलिया के जिलाधिकारी भी मौजूद है जिलाधिकारी के पैरों पर एक मां-बाप झुके हैं। और किसी मामले में न्याय की मांग कर रहे है, दरसल पूरा मामला रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती कस्बे के वार्ड नंबर 7 की है।
डीएम के पैरों पर झुकने वाले मां बाप से उनके मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले होली के दिन हमारे बेटे को कुछ दबंग लोगों द्वारा धारदार हथियार से पेट पर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया था और वहाँ मरा तमाम देख छोड़कर भाग गये । पीड़ित मां-बाप ने बताया कि हमने तत्काल घायल बेटे के इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था,पीड़ित माँ बाप ने बताया कि मेरा बेटा अति गंभीर रूप से घायल था
चाकू से उसके पेट पर शरीर पर कई वार किए गए थे पिता ने बताया कि इस मामले को लेकर हम थाने पहुंचे और जिन लोगों ने मेरे बेटे को पिटाई की उनके खिलाफ तहरीर दिया। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में बदमाशों को कठोर कार्यवाही नहीं की और ना ही गिरफ्तारी की नहीं हुई इसी लिए इस मामले में अपने बेटे को न्याय और हमाल करने वाले बदमाशों पर कठोर कार्रवाई की मांग किया हूँ नहीं होने पर आत्मदाह की बात कहि है|