किसान सभा जिला कमेटी द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
सुपौल(बलराम कुमार): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत मवेशी अस्पताल में किसान सभा जिला कमेटी के द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने की है।किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने बताया की हमलोगों द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।साथ हीं त्रिवेणीगंज SDM, को ज्ञापन सौंपा गया है।त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के किसान खाद यूरिया, को लेकर परेशान रहते हैं।वहीं खाद दुकानदारों द्वारा किसानों से ज्यादा कीमत लेकर यूरिया दिया जा रहा है।
किसानों को खाद दुकानदारों द्वारा ज्यादा कीमत लेकर शोषण किया जा रहा है।साथ हीं ये भी बताया की सबसे पहले त्रिवेणीगंज के होलसेलर द्वारा रिटेलर का शोषण किया जाता है।बाद रिटेलर द्वारा किसानों का शोषण किया जाता है।एक तरफ किसानों को अन्य का दाता कहा जाता है।वहीं दूसरी और किसान को परेशान किया जाता है।साथ हीं ये भी बताया की पैक्स अध्यक्षों द्वारा किसान का धान नहीं लेने पर ओने पौने दामों में बाजार में बेचा जाता है।अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में कब तक किसान का शोषण होता रहेगा।
या फिर कोई विकल्प भी निकाला जाएगा।