स्कूल में मनाया गया तुलसी पूजन दिवस,साथ ही छात्रों को तुलसी का महत्व बताया गया
पटना(खौफ 24): रुद्र शक्ति सेना संस्था के द्वारा चल रहे निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले रुद्र शक्ति सेना स्कूल में छात्र-छात्राओं ने तुलसी पूजन दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक वेद प्रकाश सिंह ने स्कूल शिक्षको एवं सदस्यों द्वारा तुलसी के पौधे कई राज्यों मे रुद्र शक्ति सेना संस्था के द्वारा लगाने का आदेश जारी किया साथ ही स्कूल प्रागंण के विभिन्न स्थानों पर भी तुलसी के पौधे रखें तथा प्रतिदिन उन्हें पानी देने व पूजा करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर रुद्र शक्ति सेना संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक महोदय श्री अनमोल हिन्दू जी ने बताया कि जब दुनिया को सभ्यता का पता भी नहीं था तब हमारा देश संस्कारों की तुलसी से आंगन सजा रहा था।
सनातन धर्म की संस्कृति में माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वह घर तीर्थ के समान होता है। वहां मृत्यु के देवता यमराज भी नहीं आते हैं। जो मनुष्य तुलसी मंजरी से भगवान श्री हरि की पूजा करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति सुबह-सुबह तुलसी का पूजन करता है, उससे विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं। तुलसी असाध्य रोगों का निवारण करती है तथा इसके पूजन से मनुष्यों की मनोकामना पूर्ण होती है। स्कूल के समस्त शिक्षिका ने सभी छात्र छात्राओं को तुलसी पूजन एवं तुलसी के पौधे की विस्तृत जानकारी प्रदान कर सभी छात्रों को हर 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाने की परंपरा को जारी रखने की सलाह दी।